नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , महिलाओं की फ्लाइट यात्रा पर रोक, केवल इन नियमों के साथ मिलेगी अनुमति – सरगुजा समय
Breaking News

महिलाओं की फ्लाइट यात्रा पर रोक, केवल इन नियमों के साथ मिलेगी अनुमति

काबुल। kabul अफगानिस्तान Afganisthan में कब्जा जमाने के बाद से तालिबान taliban ने महिलाओं के लिए कई तुगलकी फरमान जारी किए हैं. अब तालिबान ने महिलाओं की फ्लाइट से यात्रा women’s flight करने की आजादी को भी छीन लिया है. अफगानिस्तान Afganisthan में एयरलाइंस airlines को आदेश दिया गया है कि महिलाओं को फ्लाइट में तभी चढ़ने दिया जाए, जब उनके साथ कोई पुरुष रिश्तेदार हो.

बिना पुरुष हवाई यात्रा नहीं कर सकेंगी महिलाएं
अफगानिस्तान की एरियाना अफगान एयरलाइन और काम एयर के दो अधिकारियों ने रविवार देर रात कहा कि तालिबान ने उन्हें आदेश दिया है कि महिलाओं को पुरुष रिश्तेदार के बिना यात्रा ना करने दी जाए. अधिकारियों ने पहचान न उजागर करने की शर्त पर एएफपी को बताया कि तालिबान के प्रतिनिधियों, दो एयरलाइनों और हवाईअड्डे के आव्रजन अधिकारियों के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

महिलाओं की आजादी पर चाबुक
तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से महिलाओं की स्वतंत्रता पर कई प्रतिबंधों को फिर से लागू किया गया है. अफगानिस्तान afganisthan के संबंधित मंत्रालय से जब इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिलाओं के अकेले उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाने का कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. वहीं, तालिबान taliban के साथ बैठक के बाद एरियाना अफगान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस आदेश के बारे में एयरलाइन के कर्मचारियों को लेटर जारी किया. एएफपी ने तालिबान के इस लेटर के हवाले से तालिबान के आदेश की पुष्टि की है.

तालिबान taliban के आदेश की ऐसे हुई पुष्टि
इस पत्र में कहा गया है, ‘किसी भी महिला को पुरुष रिश्तेदार के बिना किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करने की अनुमति नहीं है.’ एएफपी के मुताबिक दो ट्रैवेल एजेंटों ने भी पुष्टि की कि उन्होंने एकल महिला यात्रियों को टिकट जारी करना बंद कर दिया है.

महिलाओं को नहीं चढ़ने दिया फ्लाइट में
फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने एएफपी को बताया, ‘कुछ महिलाएं जो पुरुष रिश्तेदार के बिना यात्रा कर रही थीं, उन्हें शुक्रवार को काबुल से इस्लामाबाद के लिए काम एयर की फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई.’ एक अन्य सूत्र ने बताया कि अमेरिकी पासपोर्ट वाली एक अफगान महिला को भी शुक्रवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. बता दें कि तालिबान में महिलाओं को अधिकांश सरकारी नौकरियों और माध्यमिक स्कूल शिक्षा से बाहर कर दिया गया है. साथ ही कुरान की सख्त व्याख्या के अनुसार कपड़े पहनने का भी आदेश दिया गया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

तीन लाख कर्मियों ने नहीं दिया पेंशन का विकल्प, विधायक धरमलाल कौशि‍क के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू …