
सरगुजा समय अंबिकापुर – 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल किये जाने से आज 28 व 29 मार्च को दो दिन संभाग के सभी डाकघर बंद रहेंगे,अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ सरगुजा संभाग के द्वारा राष्ट्रीय व्यापी आव्हान पर हड़ताल करने का निर्णय लिया है,अखिल भारतीय डाक संघ के लोगो ने बताया कि केन्द्र सरकार के मजदूर किसान एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण कर्मियों में रोष है,,,प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना बहाल किये जाने, शासकीय संस्थाओं का निजीकरण न किये जाने, डाक मित्र योजना बंद किये जाने, कर्मचारियों संगठनों पर प्रतिबंध न लगाये जाने, सेन्ट्रल डिलिवरी सेन्टर बंद किये जाने, कोविड उपचार हेतु विशेष भत्ता दिये जाने, कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार को दस लाख रूपये का मुआवजा एवं अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं,,वही कर्मचारियों के द्वारा किए गए दो दिवसीय हड़ताल पर आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों को हड़ताल की सूचना नहीं होने पर लोग अपने काम से पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं जहां से उन्हें बैरंग वापस जाना पड़ रहा है वहीं लोगों को पैसा जमा करने और निकालने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।