
सरगुजा समय अंबिकापुर – शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहते हैं वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा की जाने वाली रात्रि गश्त पर भी अब सवाल खड़े हो चुके हैं सवाल भी ऐसा इसका जवाब हर कोई ढूंढ रहा है,
, शहर में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने की बात करने वाले पुलिस के आला अधिकारियों की यह बात गलत साबित हो रही है अंबिकापुर शहर के कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक ही रात में अज्ञात चोरों के द्वारा दो दुकानों में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ,, कोतवाली थाने के 100 मीटर की दूरी पर स्थित मनीष ड्रेसेस और अनिल स्टोर्स में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के पीछे लगे रोशनदान को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया दोनों दुकानों में नगदी समेत लाखों रुपए की चोरी हुई है आज सुबह दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा होने पर चोरी का अंदेशा हुआ, तत्काल इसकी सूचना दुकान संचालकों के द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही,,,
पवन तायल,, दुकान संचालक
अखिलेश कौशिक नगर सीएसपी अंबिकापुर