नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आज और कल भारत बंद, बैंकों के कर्मचारी संगठन भी होंगे शामिल, सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर – सरगुजा समय
Breaking News

आज और कल भारत बंद, बैंकों के कर्मचारी संगठन भी होंगे शामिल, सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर

आज और कल भारत बंद (Bharat Bandh) रहेगा. रेलवे, रोडवेज, ट्रांसपोर्ट( transport) और बिजली( electricity)भाग के कर्मचारियों ने भी इस भारत बंद ( bharat band )को समर्थन देने का फैसला किया है।

आपको बता दे कि भारत बंद( bharat band) का आह्वान मोदी सरकार की उन नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है, जिनसे कर्मचारी, किसान ( farmer)और आम जनता प्रभावित हो रही है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (All India Bank Employees Association) ने फेसबुक पर लिखा कि बैंकिंग सेक्टर( banking sector) भी इस हड़ताल में शामिल होगा।

बहुत सारे काम बाधित( pending) हो सकते हैं

भारत बंद( bharat band) के चलते दो दिन कामकाज पर पड़ असर सकता है। बहुत सारे काम बाधित हो सकते हैं। सबसे बड़ा असर बैंकिंग पर दिख सकता है और उम्मीद है कि 28-29 मार्च को बैंकों का काम काफी हद तक प्रभावित हो सकता है। वहीं ट्रांसपोर्ट( transport) व्यवस्था पर भी भारत बंद का असल दिख सकता है। रेलवे भी हड़ताल में शामिल हो सकती हैं। वहीं बैंक यूनियन सरकारी बैंकों( government bank) के निजीकरण को लेकर अपना विरोध जताएंगी. सरकार ने 2021 के बजट में दो और सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (privatization) की घोषणा की थी।

अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले भी होंगे शामिल ( involve)

कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबे सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों के भी आंशिक या पूर्ण रूप से हड़ताल में शामिल होने की संभावना है।ट्रेड यूनियनों ( trade union)के अनुसार, रेलवे और रक्षा क्षेत्र में उनके संघ सैकड़ों स्थानों पर हड़ताल के समर्थन में श्रमिकों को लामबंद करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Crime News : हिंसा, पत्थरबाजी, गाड़ियों को लगाई आग, छत्रपति संभाजीनगर में भिड़े दो पक्ष,तनाव पर तैनात फोर्स

🔊 इस खबर को सुनें sarguja महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम छत्रपति संभाजीनगर बनने …