
सरगुजा समय समाचार पत्र अंबिकापुर – जैसा कि सभी जानते हैं कि टी एस सिंह देव सरगुजा के लाडले महाराजा में से माने जाते थे लेकिन इनके कुछ इस तरह के कारनामे है जिसकी वजह से सरगुजा की जनता इन पर आक्रोशित होती नजर आ रही है।

जैसा कि आपको कभी पहले भी कहीं ना कहीं ऐसा बयान सुनने को मिला होगा कि अपने आप को राजा मानने वाले टी एस सिंह देव को मेरे पुत्र ने मंत्री का दर्जा दे डाला राजा को मंत्री बनाने वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश में मेरा ही बेटा है यह कथन किस की है बताने की आवश्यकता हमें शायद नहीं है क्या कारण है कि टी एस सिंह देव जोकि किसी समय सरगुजा महाराज कहलाए जाते थे आज वह सिर्फ कहीं ना कहीं किसी राजा के मंत्री बन कर अपने लचर व्यवस्था को व्यतीत करना प्रदर्शित कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के इस्तीफे की मांग भाजयुमो के द्वारा प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया,,
बता दें कि टीएस सिंह देव के खिलाफ आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हल्ला बोल कार्यक्रम पुतला दहन के साथ कर डाला सूत्रों के अनुसार पूरा मामला यह है कि सरगुजा जिले के लखनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 7 वर्षीय मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद मासूम के शव को लेजाने के लिए शव वाहन तक मुहैया नहीं कराया गया,,
जीसके बाद मासूम के पिता ने बच्ची के शव को गोद में लेकर पैदल ही रवाना हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा तत्काल इस मामले पर लखनपुर के तत्कालीन सीएमओ शो कॉज नोटिस जारी कर पद से निष्कासित कर दिया है,,
वहीं इस घटना को लेकर भाजयुमो सरगुजा के द्वारा शहर के घड़ी चौक पर नारेबाजी कर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का पुतला दहन किया गया और इस्तीफे की भी मांग की गई इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई है, साथ ही कुछ घंटों पूर्व की भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने पीड़ित पिता से मुलाकात कर उनका हाल जाना साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के लोगों के द्वारा पुलिस पिता को डराया और धमकाया जा रहा है जिससे पीड़ित पिता दहशत में हैं,,