नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , छॉलीवुड में आज शोक की लहर, प्रख्यात निर्देशक क्षमानिधि मिश्र का निधन, मुख्यमंत्री बघेल ने जताया शोक – सरगुजा समय
Breaking News

छॉलीवुड में आज शोक की लहर, प्रख्यात निर्देशक क्षमानिधि मिश्र का निधन, मुख्यमंत्री बघेल ने जताया शोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नई दिशा और आयाम देने में प्रख्यात निर्देशक क्षमानिधि मिश्र का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है। आज सुबह लंबी बीमारी के बाद उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनके निधन से छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि क्षमानिधि मिश्र का हमारे बीच से चले जाना अपूर्णीय क्षति है।

क्षमानिधि मिश्र राजधानी रायपुर के शंकर नगर में निवासरत थे, आज सुबह उन्होंने अपने ही निवास में अंतिम सांस ली। उनके निधन से प्रदेश के कलाकार बिरादरी के साथ ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। क्षमानिधि मिश्रा बहुआयामी कला के धनी थे। वे फिल्मों का निर्देशन करने के साथ ही प्रोडक्शन और गायक के तौर पर भी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। क्षमानिधि मिश्रा ने ऑटो वाला भाटो, भंवर, मोर संग चल मितवा, लेड़गा नंबर 1, मयारू भौजी जैसी कई फिल्में बनाई हैं।

संस्कृति और आधुनिकवाद

प्रदेश के छत्तीसगढ़ी फिल्मों और एलबम निर्माताओं में क्षमानिधि मिश्र ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने एक तरफ छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सहेजने में परहेज नहीं किया, तो दूसरी तरफ उन्होंने फिल्मों में आधुनिकता को भी शामिल करने में किसी तरह का समझौता नहीं किया। उनकी हर एक फिल्म में दोनों ही बातों का सामंजस्य देखने को मिलता था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में द्रोणिका का प्रभाव, कई जिलों में झमाझम बारिश, ओले भी गिरे, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। CG Weather Update : णिका के प्रभाव से …