नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , CRIME NEWS : परीक्षा से पहले क्लासरूम में 12वीं के दो छात्र भिड़े, एक ने दूसरे को चाकू से गोदा, मौत – सरगुजा समय
Breaking News

CRIME NEWS : परीक्षा से पहले क्लासरूम में 12वीं के दो छात्र भिड़े, एक ने दूसरे को चाकू से गोदा, मौत

करनाल। हरियाणा के करनाल (Haryana Karnal) स्थित गांव हरिसिंह पुरा में एक प्राइवेट स्कूल (Private School) के क्लास रूम में एक छात्र ने दूसरे छात्र की सरेआम चाकू गोदकर हत्या कर दी, यह पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था, जिसके बाद कहासुनी हुई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि छात्र ने हत्या (Haryana Crime) ही कर दी।

परीक्षा होने वाली थी
जानकारी के मुताबिक, हरसिंहपुरा गांव के संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल (Sanskar Bharti School) में गुरुवार को 12वीं क्लास का प्रैक्टिकल था, सभी छात्र इसकी तयारी में लगे हुए थे कक्षा तकरीबन 9 बजे शुरू होने वाली थी। तभी अचानक कक्षा के दौरान ही बारहवीं कक्षा के दो छात्रों में झगड़ा शुरू हो गया, देखते ही देखते दोनों छात्रों में विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे की चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी। क्लासरूम (Class Room) में हुई इस घटना के समय और भी बच्चे मौजूद थे, लेकिन कोई कुछ न कर सका। वारदात को अंजाम देते ही आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।

पहले से चल रहा था झगड़ा
क्लास में घायल छात्र को लहूलुहान देखकर स्कूल परिसर में एकाएक हड़कंप मच गया, डर के मारे छात्र इधर-उधर भागने लगे। गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए घरौंडा के सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया, जिसके बाद करनाल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर लड़ाई चल रही थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

बोर्ड पेपर लीक मामलाः अब परीक्षा केंद्र में कैमरे वाला मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित, संयुक्त संचालक ने जारी किए निर्देश

🔊 इस खबर को सुनें sarguja ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board examination) …