
बिलासपुर। मुंगेली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने दुष्कर्म पीडि़ता पर पहले समझौते के लिए दबाव बनाया। वह तैयार नहीं हुई तो मोबाइल पर कहा कि एफआइआर कराने के बाद मामले की पुष्टि के लिए गुप्तांगों की मेडिकल जांच होगी। साथ ही कोर्ट में चीख-चीखकर बताना होगा कि उनके साथ क्या हुआ है। उप निरीक्षक और पीडि़ता के बीच हुई वाइस रिकार्डिंग से पूरे मामले का राजफाश हुआ है। मुंगेली जिले में रहने वाली युवती की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र अंर्तगत बिर्रा में रहने वाले एकल्य साहू से था। युवक सकरी बटालियन में आरक्षक है। जान-पहचान के दौरान उसने युवती को झांसा देकर दुष्कर्म किया।एसपी मुंगेली डी आर आंचला ने आडियो सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक संजीव ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है। रक्षित केन्द्र मुंगेली से संबद्ध करते हुए केवल जीवन निर्वाह के लिए भत्ता मिलेगा। बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।
मामले का ब्यौरा यह है कि बाद में दोनों परिवार की सहमति से उनकी शादी तय कर दी गई। शादी दो मई 2021 को होनी थी। इसी बीच लाकडाउन लगने के कारण शादी टल गई। लाकडाउन हटने के बाद युवक शादी से इन्कार करने लगा। इस पर युवती ने मामले की शिकायत मुंगेली थाने में की। शिकायत पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने जांच की बात कहते हुए युवती को भेज दिया। बाद में युवक को बुलाकर थानेदार समझौता कराने की बात कहने लगे। युवती द्वारा मना करने पर थाना प्रभारी रूपयों का लालच दिया। इस पर भी युवती समझौते के लिए राजी नहीं हुई तो थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने की बात कही। साथ ही पीडि़त युवती को मेडिकल के दौरान गुप्तांगों की जांच कराने की बात कही। उसे कहा कि अपने साथ हुई घटना को कोर्ट में चीखखकर बताना होगा। युवती ने इसका आडियो एसपी डीआर आचला को सौंप दिया।
पीडि़त युवती अपनी शिकायत लेकर मुंगेली के कोतवाली थाने पहुंची। थानेदार ने आरोपित को समझौते के लिए बुलाया। पीडि़त उससे थाने में ही बात करना चाहती थी। थानेदार दोनों के बीच होटल में ही बात करने पर अड़े रहे। थानेदार के ही कहने पर पीडि़त आरोपित युवक से होटल में बात करने चली गई। वहां पर आरोपित शादी करने के बाद युवती को मायके में ही रहने के लिए कहा।पीडि़त ने बताया कि थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर बार-बार गुमराह कर रहे थे। पीडि़ता ने आरोपित को पकडऩे के लिए आइजी से मांग की। इस पर थाना प्रभारी ने आरोपित का मोबाइल लोकेशन निकलवाने की बात की। साथ ही उसे पकडऩे के लिए युवती से ही वाहन मंगाने लगे। पीडि़त ने इसकी शिकायत भी एसपी से की है। गुरुवार को पीडि़ता एसपी कार्यालय पहुंची। उसने थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने और आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर रायपुर में जाकर आत्मदाह की चेतावनी दी। इसके बाद एसपी ने देर शाम निरीक्षक संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड के दौरान पुलिस लाइन में अटैच रहेंगे।