
सुकमा। sukma news सुकमा जिले से नक्सल naxal encounter मुठभेड़ की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक एलमागुंडा कैंप camp के पास आज सुबह नक्सलियों के साथ हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ crpf के 3 जवान घायल हो गए। फ़िलहाल घायल जवानों की हालत स्थिर है.
आगे के इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है. मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज IG Sunder raj ने की है.