
सरगुजा समय सूरजपुर – आज तड़क दिल दहला देने वाली घटना दमने आई है जिससे सूरजपुर में मातम पसर गया मिली जानकारी के अनुसार बनारस मार्ग में बभनी मोड के पास आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिससे सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गये एवं उनकी पत्नी, मां और जवान बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
एक झटके में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई । पारंपरिक पारिवारिक पूजा में शामिल होने जा रहे थे। घटना छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सरहद पर मधुटिकरा के पास हुई जबकि, कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उपेंद्र दुबे को अंबिकापुर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा तड़के तब हुआ जबकि पत्रकार उपेंद्र दुबे पारिवारिक पूजा में शामिल होने बभनी, सिंगरौली जा रहे थे। जिस स्वीफ्ट कार में यह परिवार सवार था, वह अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा टकराई हादसे में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की माँ मानमती दुबे (70 वर्ष),उपेंद्र दुबे की पत्नी देव रुपी दुबे ( 55 वर्ष ), और उनके युवा पुत्र नवीन दुबे का निधन हो गया है।
बता दे की पिछले ही साल नवीन दुबे की शादी हुई थी