नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Holi Bhai Dooj 2022 : कब है होली भाई दूज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व से लेकर सब कुछ – सरगुजा समय
Breaking News

Holi Bhai Dooj 2022 : कब है होली भाई दूज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व से लेकर सब कुछ

भाई दूज सालभर में दो बार आता है। पहला होली( holi) के अगले दिन मनाया जाता है, जबकि दूसरा भाई दूज (bhai dooj)दीपावली के दो दिन बाद आता है। हालांकि शास्त्रों ( shastro)में दीपावली के बाद मनाए जाने वाले भाई दूज का अधिक महत्व है। रक्षाबंधन( raksha bandhan) की तरह यह त्योहार भी भाई बहन के प्रेम को अभिव्यक्त करता है

इस बार होली (holi Bhai dooj)भाई दूज 20 मार्च 2022, रविवार को है। धार्मिक ग्रंथों की मानें तो इस दिन बहन( sister) के घर जाकर भोजन करने व तिलक कराने से नरक की यातनाओं से मुक्ति मिलती है तथा सभी कष्टों का निवारण होता है।

भाई दूज तिथि ( date)

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज का पर्व मनाया जाता है, इस बार होली भाई दूज 20 मार्च 2022, रविवार (sunday)को है। द्वितीया तिथि 19 मार्च( march) को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 20 मार्च (march)को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।होली भाई दूज महत्व ( importance)

जिस प्रकार दीपावली ( deepawali)के दो दिन बाद भाईदूज(bhaidooj) का पर्व मनाकर उसके लंबी उम्र कामना की जाती है, ठीक उसी प्रकार होली(  holi)कर उसके जीवन में आने वाले सभी संकटों को दूर करने की कामना की जाती है।

होली भाई दूज  2022 तिथि और महत्व( date and subh muharat)

होली भाई दूज 2022 – 20 मार्च 2022, रविवार द्वितीया तिथि – 19 मार्च 2022, शनिवार( saturday) को दोपहर 12: 15 से द्वितीया तिथि की समाप्ति -20 मार्च 2022, सुबह 11:10 बजे तक

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

बोर्ड पेपर लीक मामलाः अब परीक्षा केंद्र में कैमरे वाला मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित, संयुक्त संचालक ने जारी किए निर्देश

🔊 इस खबर को सुनें sarguja ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board examination) …