नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Kalpana Chawla Birthday:आज भी भारत की बेटी को याद करती है दुनिया, जानें देश की महान बेटी की अनसुनी बातें – सरगुजा समय
Breaking News

Kalpana Chawla Birthday:आज भी भारत की बेटी को याद करती है दुनिया, जानें देश की महान बेटी की अनसुनी बातें

चावला (Kalpana Chawla) महज कोलंबिया शटल हादसे (Columbia Shuttle Disaster) में अपनी जान गंवाने वाली महिला अंतरिक्ष यात्री ही नहीं थीं। उनकी कहानी भारत (India) के करनाल से शुरू होकर दुनिया की शीर्ष स्पेस एजेंसी नासा(space agency NASA) तक का सफर बयां करती है। वे भारत सहित दुनिया के लिए एक मिसाल और प्रेरणा थी।

आपको बता दे कि महज 41 साल की उम्र में दो ही बार अंतरिक्ष यात्रा करने वाली कल्पना असामान्य मृत्यु( death ) से पहले ही दुनिया के लिए आइकन (icon)बन चुकी थीं।

कहाँ हुआ उनका जन्म ( birth )

कल्पना चावला (Kalpana Chawla) का जन्म 17 मार्च 1962 को भारत (India) के हरियाणा (Haryana) के करनाल जिले में हुआ था। वे अपने पिता बंसारी लाल और मां संयोगिता की चौथी संतान थीं।

पात्रता के लिए पिता ने बदली जन्म तिथि ( date of birth)

कल्पना चावला (Kalpana Chawla) की वास्तविक जन्म तिथि 17 मार्च 1962 ही है।  बताया जाता है कि मैट्रिक की परीक्षा के लिए उनकी पात्रता के लिए पिता ने उनकी आधिकारिक जन्मतिथि को बदलकर 01 जुलाई 1961 कर दी थी।

1997 में अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान( flying) के लिए चुना गया

उन्हें उनके दूसरे प्रयास में चुना गया तब वे 23 चयनित उम्मीदवारों में शामिल थीं। मार्च 1995 में नासा ने उन्हें अपनी अंतरिक्ष यात्री कोर टीम में शामिल किया गया साथ ही  1997 में अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान के लिए चुना गया और 19 नवंबर से 5 दिसंबर 1997 तक उनकी पहली अंतरिक्ष यात्रा रही।उनकी दूसरी उड़ान के लौटते समय 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया हादसे (Columbia Shuttle Disaster) में उनकी जान चली गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

तीन लाख कर्मियों ने नहीं दिया पेंशन का विकल्प, विधायक धरमलाल कौशि‍क के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू …