
सरगुजा समय समाचार पत्र अंबिकापुर – नगर के शा. राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय में सरगुजा पुलिस के द्वारा छात्राओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हिम्मत अभियान की शुरुआत बीते 10 दिनों पूर्व की गई थी 10 दिनों में सभी छात्राओं और महिलाओं सेल्फ डिफेंस करने बेहतर प्रशिक्षण दिया गया जिससे वह अपने आप को सुरक्षित रख सके 10 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण का आज समापन कन्या महाविद्यालय में किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होने सरगुजा रेंज आईजी अजय कुमार यादव व जिले के एसपी अमित तुकाराम कामले सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और महाविद्यालय के प्राचार्य मौजूद रहे 10 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्राओं के द्वारा अपनी प्रतिभाओं को सभी के समक्ष दर्शाया भी गया, रेंज आईजी अजय कुमार यादव ने बताया की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हिम्मत की शुरुआत सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले से शुरू की गई थी जिसे सरगुजा में भी शुरू किया गया है और आने वाले समय में संभाग घर में इसे शुरू किया जाएगा जिसमें छात्रों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए हैं 10 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं से फीडबैक भी लिया गया साथी सभी छात्राओं के द्वारा आगे भी इसे जारी रखने रेंज आईजी से दरखास्त लगाइए, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा साथ ही छात्राओं ने बताया कि 10 दिनों में बहुत ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जिससे वह अपने आप की सुरक्षा बिना हथियार के सहारे कर सकते हैं..