
सरगुजा समय समाचार पत्र अंबिकापुर – सालों से गुम हुए मोबाइल को आखिरकार सरगुजा पुलिस में सैकड़ों की संख्या में बरामद करते हुए मोबाइल धारकों को वापस लौट आया है जिसे पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली,,
दरअसल सरगुजा पुलिस की विशेष अभियान मोबाइल खोज चल रही है जिसमें गुम हुए मोबाइल को पता तलाश कर मोबाइल धारकों को वापस लौटाया जा रहा है जिस पर सरगुजा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 100 से अधिक मोबाइलों को खोज कर आज अंबिकापुर के साइबर सेल कार्यालय से सभी मोबाइल धारकों को वापस लौटाया है,,,
दरअसल सरगुजा जिले के विभिन्न थानों में रोजाना मोबाइल चोरी व गुम होने की शिकायत दर्ज हो रही थी जिसको देखते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देश पर विशेष अभियान मोबाइल खोज शुरू किया गया जिसमें सालों से गुम हुए मोबाइल को साइबर सेल की मदद से खोज कर मोबाइल धारकों को लौटाया गया है, जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया आगे चलकर जैसी शिकायतें आएंगी उनका भी निराकरण किया जाएगा.
