नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जल्द ही मिलेगा व्हाट्सअप में नया अपडेट, जाने किस तरह से मिलेगा नया अपडेट… – सरगुजा समय
Breaking News

जल्द ही मिलेगा व्हाट्सअप में नया अपडेट, जाने किस तरह से मिलेगा नया अपडेट…

आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा जब आप पास कभी एक लंबा वॉयस नोट (Voice Note) आता होगा लेकिन, उससे सुनने के साथ ही आप दूसरे मैसेज भी पढ़ना चाहते हैं लेकिन, आप ऐसा नहीं कर पाते.

लेकिन, अब (WhatsApp)इस समस्या का हल निकाल रहा है जिससे यूजर्स के लिए वॉयस नोट सुनना आसान हो जाएगा.

ऐप एक ग्लोबल वॉयस प्लेयर फीचर (Global Voice Player) ऑफर करती है जिसे पिछले बीटा अपडेट में कई बार स्पॉट किया गया था और यहां तक कि वाट्सऐप डेस्कटॉप पर भी इसे टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है.

ये फीचर अब कुछ एंड्रॉइड बीटा (Android Beta) यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. iOS बीटा टेस्टर पहले ही इस फीचर का एक्सपीरीयंस कर चुके हैं क्योंकि इसे पहले iOS बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया था.

वाट्सएप को ट्रेक करने वाली साइट WaBetaInfo ने बताया है कि ग्लोबल वॉयस प्लेयर को एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. इस फीचर के जरिए आप ऐप पर अलग-अलग चैट पर बात करते हुए भी कोई वॉयस नोट सुन सकते है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वॉयस नोट कितना लंबा है, आप दूसरे टेक्स्ट का जवाब देते समय इसे सुन पाएंगे.

हांलाकि, करंट स्टेट में ऐप पर कोई भी वायस नोट सुनते हुए अगर आप उस चैट को लीव कर देते हैं तो वो वॉयस नोट बंद हो जाता है और फिर आपको उसे सुनने के लिए फिर से शुरू करना पड़ता है. हालांकि, यूजर्स के पास पास वॉइस नोट की स्पीड बढ़ाने का ऑप्शन भी है. नए वाट्सऐप ग्लोबल वॉयस प्लेयर के रोलऑउट के बाद ऐप पर वॉयस नोट सुनना और उसे मैनेज करने में आसानी हो जाएगी.

कैसे काम करेगा नया ग्लोबल वॉयस प्लेयर

अगर आप एक एंड्रॉइड बीटा टेस्टर हैं, तो आप बस अपना वॉट्सऐप अकाउंट ओपन करेक, ऐप में कोई वॉयस मैसेज ओपन करके अपनी चैट लिस्ट में वापस जा सकते हैं. अगर आपको एक नया प्लेयर बार दिखता है तो इसका मतलब है कि फीचर इनेबल है. ध्यान दें कि यह केवल वॉयस नोट्स तक ही लिमिटेड नहीं है, बल्कि नया प्लेयर इनकमिंग और आउटगोइंग ऑडियो फाइलों के साथ भी कम्पेटिबल है, जिनमें हाल ही में कुछ बदलाव हुए हैं.

अगर आप वॉइस नोट चलाते समय और किसी अलग-अलग चैट थ्रेड पर स्विच करते समय नया प्लेयर नहीं देखते हैं, तो चिंता न करें इस सुविधा को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. साथ ही आने वाले अपडेट में इसे सभी एंड्राइड यूजर्स के लिए रोलऑउट किया जाएगा.

इसी के साथ ऐप अपने डिसअपीयरिंग मैसेज की टाइम लिमिट में नए बदलाव कर रहा है, जिसे हाल ही में टेस्ट करने हुए स्पॉट किया गया है. जब आप एक डिसअपीयरिंग मैसेज सेंड करते हैं तो आप नहीं चाहते कि मैसेज एक स्पेसिफिक समय से ज्यादा टाइम तक बना रहे. नए बदलाव के साथ, यूजर्स जितनी समय के लिए चाहें डिसअपीयरिंग मैसेज के टाइम को कस्टमाइज कर पाएंगे.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज की क्या है कीमतें

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने आज …