नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कोविड काल के दौरान के बिजली बिल होंगे माफ, CM ने सदन में की बड़ी घोषणा – सरगुजा समय
Breaking News

कोविड काल के दौरान के बिजली बिल होंगे माफ, CM ने सदन में की बड़ी घोषणा

भोपाल। बीते दो सालों से कोरोना महामारी (Corona Virus) की वजह से पूरा देश हलाकान था। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनों को खोया, तो इस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियां (Economic Activities) भी बुरी तरह से प्रभावित हुईं। बड़ी तादाद में लोगों के हाथों से रोजगार (Employment) छिन गया, तो लोग कर्ज से लद गए। इन हालातों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (CM Shiv Raj  Singh Chouhan) सरकार ने संवदेनशीलता का परिचय दिया है। आज उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र (Assembly Budget Session) के दौरान प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है।

राहत की खबर

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सरकार अपने बजट में जहां कई प्रावधानों को लेकर आई है, तो इस बजट सत्र (Budget Session) में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं (Electricity Consumer) के लिए भी राहत की खबर सामने आई है। आज बजट सत्र के दौरान सदन में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shiv Raj  Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश के लाखों लोग कोरोना काल की वजह से परेशान हुए हैं। सरकार को उनकी चिंता है और उन्हें राहत देने के लिए लगातार प्रयासरत भी है।

सदन में घोषणा की है

इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shiv Raj  Singh Chouhan) ने सदन में घोषणा की है कि प्रदेश के 48 लाख परिवारों को आज सरकार कोरोना काल (Corona Time) के दौरान के विद्युत बिल (Electricity Bill) से मुक्त करने की घोषणा करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona Time) के दौरान जो बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त हुए हैं, सरकार ने उसे माफ करने का फैसला किया है।

सीएम चौहान ने इस घोषणा को सदन में किया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार पर 71 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा, लेकिन प्रदेश के 48 लाख परिवारों को राहत मिल ​जाएगी। सीएम शिवराज के इस संवेदनशील निर्णय को लेकर प्रदेश के लोगों ने आभार व्यक्त किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

अंधविश्वास ने ली जान, 3 महीने की बच्ची को 51 बार लोहे की गर्म सलाखों से दागा, मौत

🔊 इस खबर को सुनें sarguja मध्य प्रदेश। शहडोल जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने …