
मैनपुर। अखिल भारतीय अमात्य गोड़ समाज भाठीगढ़ राज का एक दिवसीय वार्षिक बैठक भाठीगढ़ राज के गोपालपुर सर्कल अन्तर्गत ग्राम कोदोभाठ मे कल हुआ। जिसमें सभापति पवन कुमार दीवान, उपसभापति धनसाय नागेश , राज्य अध्यक्ष अमृतलाल नागेश,सरंक्षक कन्हैया लाल ठाकुर ,संयोजक हेमसिह नेगी, उपाध्यक्ष सदाराम धुर्वा, सलाहकार सुकराम साय धुर्वा,महासचिव प्रेमसाय जगत, सचिव धनसाय नागेश, सहसचिव रामेश्वर कपिल, महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई ठाकुर , उपाध्यक्ष श्रीमती मेहतरीन बाई सहित 12 सर्कल के 50 गांव से स्वजातीय बंधुओं सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर सामाजिक गतिविधियों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिसमें समाज प्रमुखो द्वारा एक स्वर मे समाज के उत्थान पर गहन विचार एवं सभी को संगठित होकर न्याय संगत एक राय में चलने की बात कही गई, साथ ही समाज की नियमावली पर गहन चर्चा करते हुए सामाजिक नियमावली के आधार पर सभी को चलते हुए वर्तमान परिवेश के आधार पर सामाजिक अनुच्छेद में जोड़ने और संशोधन पर भी सामाजिक मुखियाओ द्वारा कहीं गई। अभी केन्द्रीय समिति का पंचवर्षीय वार्षिक बैठक आयोजित होगी उसमे समाजिक नियमावली अनुच्छेद पर जोड़ना हटाना व संशोधन किया जायेगा।
बैठक मे भाठीगढ़ राज का वार्षिक आय व्यय की जानकारी महासचिव प्रेम साय जगत द्वारा दिया गया। नया पदाधिकारी भी मनोनित किया जिसमें अध्यक्ष गुजरात कमलेश , उपाध्यक्ष गौकरण धुर्वा, संयोजक केजुराम नागेश,संरक्षक अमृतलाल नागेश, कोषाध्यक्ष पवन सिंह दीवान, महासचिव सुखराम नागेश, सचिव रामेश्वर कपिल, सहसचिव महेन्द्र फरस, सलाहकार बुधराम नेताम, लालसिंह नागेश, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती गीता देवी ठाकुर,श्री मति पिरयंका कपिल,और विद्या नेताम को मनोनीत किया गया बैठक में मुख्य रुप से 12सर्कल के सर्कल अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल है।