
अंबिकापुर। जिले के कुंडला सिटी स्थित गौरव गिफ्ट गैलरी में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। बता दें कि अंबिकापुर के भीड़भाड़ वाले इलाके कुंडला सिटी स्थित गौरव गिफ्ट गैलरी के दूसरे माले में रखे गिफ्ट आइटम सहित स्टेशनरी के समान में आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी जैसी स्थिति निर्मित हो गई।
वहाँ मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन दमकल वाहन आंधे घंटे देरी से पहुंची। जिसकी वजह से आग पूरी बिल्डिंग में फैल चुका।
इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी। वही गौरव गिफ्ट गैलरी में रखें लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए हैं। इधर आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने आग लगने की वजह की जांच कर रही है।