
दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती में शुक्रवार देर रात आग लग गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि 60 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। मौके पर 13 फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग काफी भयानक थी, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया लिया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह खुद घटना स्थल पर जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आसपास की है।
दिल्ली फायर टीम के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सर्विस के दौरान 7 जले हुए शव मिले, जिनकी पहचान करना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत आग लगने के चलते हुई है ऐसा लग रहा था कि ये लोग सो रहे थे और इनके पास बचने का कोई उपाय नहीं था, क्योंकि आग बहुत तेजी से फैल गई थी। हमें अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।