
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सभी शुरू होने वाली चार जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों के लिए सीटों का रिज़र्वेशन शुरू कर दी गई है। रेलवे ने जिन खास रूट पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, सबसे ज्यादा यात्रियों का लोड इन्हीं रूटों पर सामने आया है। होली स्पेशल ट्रेन यात्रियों की वापसी के लिए लगभग एक सप्ताह बाद तक चलती रहेगी।
गोरखपुर से मुम्बई के लिये होली स्पेशल लगायेगी एक फेरा
ट्रेन संख्या 01003 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस एक फेरे के लिए चलायी जाएगी। एलटीटी गोरखपुर होली स्पेशल मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छह मार्च की दोपहर 11:55 बजे चलकर कल्यान, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, बीना, झांसी होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां से लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम पांच बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
दिल्ली पटना के लिये भी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04066 दिल्ली पटना होली स्पेशल 15, 16, 20 और 21 मार्च को दिल्ली से रात 11 बजे चलकर सुबह 5:55 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी । पांच मिनट ठहराव के बाद प्रयागराज, वाराणसी होते हुए दोपहर 3:45 बजे पटना पहुंचेगी । यही वापसी मे ट्रेन संख्या 04066 पटना से शाम 5:45 बजे चलेगी और रात तीन बजे कानपुर सेंट्रल आएगी।I सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।यह ट्रेन 15, 16, 20 और 21 मार्च तक चलायी जाएगी ।
पंजाब से पटना के लिए भी होली स्पेशल
ट्रेन संख्या 04076 अमृतसर से 13, 14, 18 19 मार्च की दोपहर 2:50 बजे चलकर जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट और पानीपत होते हुए रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहां से चलकर सुबह 5:55 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी । यहां से प्रयागराज, वाराणसी होते हुए दोपहर 3:45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन संख्या 04075 पटना से 16, 17, 21 और 22 मार्च की शाम 5:45 बजे चलकर देर रात तीन बजे कानपुर सेंट्रल और शाम छह बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
बरौनी दिल्ली का ठहराव भी कानपुर में
ट्रेन संख्या 04062 दिल्ली से 18 मार्च की सुबह 8:40 बजे चलकर अलीगढ़, टूंडला, इटावा होते हुए दोपहर 2:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी । यहां से प्रयागराज, पंडित दीनदयाल, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और हाजीपुर होते हुए रात 3:30 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन संख्या 04061 बरौनी से 19 मार्च की सुबह 4:45 बजे चलकर शाम पांच बजे कानपुर सेंट्रल और रात 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।