नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Whatsapp के इस धमाकेदार फीचर्स को जान झूम उठेंगे आप, जानिए इस नए फीचर के बारें में – सरगुजा समय
Breaking News

Whatsapp के इस धमाकेदार फीचर्स को जान झूम उठेंगे आप, जानिए इस नए फीचर के बारें में

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स (whatsapp )में से एक है। वॉट्सएप यूजर्स (whatsapp yujars )के मन में अपनी जगह को बनाए रखने के लिए नए अपडेट्स जारी करता रहता है, जिनमें यूजर्स को नये फीचर्स दिए जाते हैं। तो चलिए आइए हम भी इन नये फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

बात अगर नए अपडेट की

रिपोर्ट के हिसाब से वॉट्सएप जल्द ही एक नया अपडेट लेकर आ रहा है जिसमें यूजर्स को ऐप के वॉयस रिकॉर्डिंग ऑप्शन में एक धाकड़ का फीचर मिल जाएगा। वॉयस रिकॉर्डिंग(voice recording ) के अपडेट के साथ यूजर्स को एक खास ‘कम्यूनिटीज फीचर’ भी दिया जाएगा, जिससे वॉट्सएप ग्रुप्स(whatsapp ) के ऐड्मिन(admin ) कुछ ग्रुप्स को एक ‘कम्यूनिटी’(community ) में ऐड कर सकेंगे, जहां ये साथ में लिस्ट किए जाएंगे.

ऑडियो नोट (audio )को बीच में पौज कर सकेंगे

वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर के जिस अपडेट की बात की जा रही है, उसके तहत वॉट्सएप यूजर्स(whatsapp yujars ) जब भी एक ऑडियो नोट रिकार्ड कर रहे होंगे, तो वो ऑडियो(audio ) नोट को बीच में पौज कर सकेंगे और फिर उसे बाद में वहीं से कन्टिन्यू भी कर सकेंगे. आपको बता दें कि कुछ समय पहले वॉट्सएप ने एक ( update ) जारी किया था जिसमें वॉयस नोट्स(voice notes ) को भेजने से पहले सुना जा सकता था।

ऐसे उठाये फीचर्स का लाभ (use of features )
वॉयस रिकॉर्डिंग्स(voice recording ) को पौज करने का फीचर iOS यानी iPhone यूजर्स के पास पहले से ही है. फिलहाल इस अपडेट को वॉट्सएप के एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। जिन एंड्रॉयड यूजर्स(android ujars ) ने बीटा वर्जन के लिए साइन-अप किया हुआ है, वो 2.22.6.9 वर्जन पर अपडेट करके इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

BIG BREAKLING : भूपेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 15 की जगह अब इतने क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेगी सरकार

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एक …