नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जरा हटके : फटाफट इस तस्‍वीर में छिपी एक लड़की को ढूंढिए,मान जाएंगे आप है महान – सरगुजा समय
Breaking News

जरा हटके : फटाफट इस तस्‍वीर में छिपी एक लड़की को ढूंढिए,मान जाएंगे आप है महान

सोशल मीडिया पर यूं तो ( Find The Object Puzzle) जैसे गेम्स को लोग काफी पंसद करते हैं. यकीनन आपकी निगाह भी जब कभी इस पर पड़ती होगी तो आप भी इसका हिस्सा बन जाते होंगे।ऐसे गेम्स लोगों द्वारा काफी पंसद किए जाते हैं और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं. इस तरह के Puzzle Games हमने आपके लिए शुरू किए हैं. इस कड़ी में भी हम आपके लिए ऐसी तस्वीरें( image) लेकर आएं है जो साबित कर देंगी कि आपका दिमाग बीरबल को मात दे सकता है।

पहेली को सॉल्व करना किसे अच्छा नहीं लगता, अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं तो फिर इसके लिए तैयार हो जाइए। खुफियापंती वाला माइंड ( open mind)रखने वाले तो इससे बिलकुल भी दूर नहीं रह सकते।अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं तो खूब मजा आने वाला है।

सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.ये बताना मुश्किल है कि इस फोटो को किसने और कहां पर खींचा।अगर आप अपने दिमाग की कसरत करना चाहते हैं तो फटाफट इस तस्वीर में छिपी तस्वीर( image) को ढूंढकर दिखाएं।बात करते हैं पहली तस्वीर की।ये एक पार्क की तस्वीर और इसमें ही लड़की छिपी है।

यहाँ है लड़की

देखिए पेड़ के नीचे लड़की की आकृति( image) दिखाई दे रही है….अब हमने आपको बता दिया है और आप अब बिना देर किए पहली तस्वीर में उसको ढूंढ लेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Corona breaking : यह दो मशहूर एक्ट्रेस हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Mahhi Vij Covid Positive: साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना …