नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अजब गजब : 3 सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ लिए सात फेरे,रखी ये अनोखी शर्त – सरगुजा समय
Breaking News

अजब गजब : 3 सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ लिए सात फेरे,रखी ये अनोखी शर्त

किंशासा। अफ्रीकी africa  देश कांगो से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां तीन सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ शादी कर ली है. उन तीनों को एक ही शख्स से प्यार हो गया और फिर बहनों ने शर्त रखी कि दूल्हे को तीनों से एक साथ शादी करनी होगी.

गजब की है ये लव स्टोरी

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सगी बहनों से शादी करने वाले शख्स का नाम लुविजोहै. उसकी उम्र 32 साल है. लुविजो ने Natasha, Natalie और Nadege नामक तीन सगी बहनों से एक साथ शादी की. लुविजो की मुलाकात सबसे पहले Natalie से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और बाद में वो उसकी अन्य दो बहनों के साथ भी रिलेशनशिप में आ गया.

युवक के सामने रखी अजीबोगरीब शर्त

लुविजो ने बताया कि उसके पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि उन्होंने शर्त रखी थी कि तीनों बहनों से शादी करनी होगी वो भी एक ही दिन. ये फैसला उसके लिए बहुत कठिन था. मेरे माता-पिता को अभी तक नहीं समझ में आ रहा है कि मैंने ऐसा क्यों किया?

दूल्हे को माननी पड़ी तीनों बहनों की बात

वहीं एक दुल्हन ने कहा कि जब हम तीनों बहनों ने लुविजो के सामने एक साथ शादी की शर्त रखी तो वो हैरान रह गया. हालांकि बाद में उसको हमारी ये शर्त माननी पड़ी. हम तीनों बहनें उससे बहुत प्यार करती हैं.

उन्होंने आगे कहा कि भले ही लोग तीन महिलाओं के लिए एक पति शेयर करना असंभव समझते थे, लेकिन हम तीनों बहनें बचपन से हर चीज शेयर कर रही हैं और अब पति भी शेयर करेंगी. गौरतलब है कि लुविजो से शादी करने के बाद तीनों बहनें बहुत खुश हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

बोर्ड पेपर लीक मामलाः अब परीक्षा केंद्र में कैमरे वाला मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित, संयुक्त संचालक ने जारी किए निर्देश

🔊 इस खबर को सुनें sarguja ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board examination) …