
दुर्ग। durg दुर्ग केंद्रीय जेल central jail में एक कैदी ने आत्महत्या suicide करने की कोशिश की है। मौके पर मौजूद पुलिस police ने कैदी jailer को ऱोका उसके गले की नस भी काटी हुई मिली जिसे फौरन गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय doctor में भर्ती किया गया है। आरोपी राजेश थापा 2015 से केंद्रीय जेल central jail दुर्ग में निरुद्ध था।
पार्षद की गाड़ी ने मारी ठोकर – भिलाई bhilai के ठगड़ाबांधा रेलवे ब्रिज पर सड़क हादसा road accident हो गया। हादसे में रिसाली नगर निगम के पार्षद की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी है। बाइक पर दो युवक सवार थे जिसमें से एक युवक की ब्रिज के नीचे गिर कर मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे अस्पताल hospital में किया एडमिट गया। पार्षद का नाम सनिर साहू बताया जा रहा है। घटना जेल तिराहा ब्रिज की है। मामला दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र का है.