
दंतेवाड़ाdantewada छत्तीसगढ़ chhattisgarh के नक्सल naxalite प्रभावित दंतेवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल school के कमरे में प्रधान अध्यापक principal की गला रेतकर हत्या murder कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची police मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा घटना दंतेवाड़ा dantewada के किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम टिकनपाल का है। बताया जा रहा है कि यहां प्राथमिक शाला टिकनपाल में प्रधान अध्यापक principal अंबाती राजू पदस्थ थी। पुलिस के अनुसार शिक्षक स्कूल कैंपस school campus में ही रहते थे। आज सुबह जब स्कूल के एक अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने प्रधान अध्यापक अंबाती राजू की लहूलुहान लाश देखी। इस घटना से दहशत में आये शिक्षक ने तत्काल घटना की जानकारी किरंदुल थाना पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े सुराग को जुटाने का प्रयास किया गया।