
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS, गोरखपुर( gorakhpur) में प्रिंसिपल (नर्सिंग) समेत कई पदों पर भर्तियां निकली है। पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट/ डाक की मदद से ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)
आवेदन पत्र एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2022 है।
इन पदों पर होगी भर्ती ( post)
प्रोफेसर सह प्रिंसिपल : 1 पद
एसोसिएट प्रोफेसर नर्सिंग : 2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर नर्सिंग : 3 पद
ट्यूटर : 17 पद
कुल पदों की संख्या : 23
योग्यता( qualification)
इन पदों के लिए बीएससी नर्सिंग से लेकर पीजी नर्सिंग ( nursing)तक की डिग्री मांगी गई है।