
लखनऊ। यूपी विधानसभा के लिए आज छठे दौर का मतदान हो रहा है। इस दौर की खास बात ये है कि आज ही सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र में भी वोटिंग है और योगी के प्रभाव और प्रतिष्ठा की यहां परीक्षा है। आज 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है और बीजेपी ने साल 2017 में इनमें से 46 सीटें जीती थीं। बीएसपी को तब 5, सपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट ही मिली थी। जबकि, सुभासपा, अपना दल और निर्दलीय 1-1 सीट पर जीते थे। तो अब देख लेते हैं कि किस जिले में किस वीआईपी को किनसे मुकाबला करना है…
गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ हैं। यहां उनके सामने सपा ने बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती को उतारा है। बीएसपी के ख्वाजा शमसुद्दीन और कांग्रेस ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहीं चेतना पांडे को यहां उतारा है। बीएसपी के गढ़ रहे अंबेडकर नगर की अकबरपुर सीट पर मायावती सरकार में मंत्री रहे रामअचल राजभर इस बार सपा प्रत्याशी हैं। उनके सामने बीजेपी ने बीएसपी से आए पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद को उतारा है। बीएसपी ने बीजेपी से आए चंद्रप्रकाश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट से बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी मैदान में हैं। उनके सामने सपा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय हैं। बीजेपी के बागी हरिशंकर सिंह को बीएसपी ने टिकट दिया है।
अन्य सीटों का हाल देखें, तो कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट पर बीजेपी से बगावत कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी प्रतिष्ठा बचानी है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर से तमकुहीराज सीट से मैदान में हैं। बलिया जिले की बांसडीह सीट से सपा के कद्दावर नेता रामगोविंद चौधरी 9वीं बार विधायक बनने के सपने के साथ उतरे हैं। यहां निषाद पार्टी की केतकी सिंह उन्हें टक्कर दे रही हैं। बलिया सदर सीट पर बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने सपा से पूर्व मंत्री नारद राय हैं।
देवरिया के पथरदेवा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हैं। उन्हें सपा से पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी चुनौती दे रहे हैं। रुद्रपुर में राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद और देवरिया सदर सीट पर योगी के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी जगह बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं। बस्ती की सदर सीट पर बीजेपी के दयाराम चौधरी और सपा के महेंद्रनाथ यादव की टक्कर है। हर्रैया में बीएसपी से पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह उतरे हैं। वहीं, संतकबीर नगर की धनघटा सीट से बीजेपी के गणेश चंद्र चौहान और सपा के अलगू प्रसाद चौहान का मुकाबला है। महराजगंज की बात करें, तो यहां की नौतनवां सीट पर बीएसपी ने अमनमणि त्रिपाठी को उतारा है। बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के ऋषि त्रिपाठई और सपा के कुंवर कौशल उन्हें चुनौती दे रहे हैं।