नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , छत्तीसगढ़ – नाबालिग को बंधक बनाकर किया देह व्यापार,आरोपी गिरफ्तार… – सरगुजा समय
Breaking News

छत्तीसगढ़ – नाबालिग को बंधक बनाकर किया देह व्यापार,आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर।️ नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने के आरोप में वर्ष 2013 से फरार आरोपी वकील चौहान को कुनकुरी पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।️ उक्त मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।️ थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 109/2013 धारा 342,363, 366, 372, 373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 sc/st एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध हुआ था।

प्रार्थिया थाना कुनकुरी आकर दिनांक 24.05.2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई की चम्पा बाई निवासी कुनकुरी और उसका पुत्र वकील चौहान प्रार्थिया को काम दिलाएंगे कहकर प्रार्थिया को अपने घर मे बंधक बनाकर एवं अन्य स्थानों में भेजकर दबाव बनाकर जबरन देह व्यापार कराते थे।

दिनांक 23.05.2013 को डबलू नाम के व्यक्ति के साथ प्रार्थिया को भेजने पर वहाँ से किसी तरह प्रार्थिया भाग कर थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 109/13 धारा 342,363,366, 372,373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 sc/st एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया चम्पा बाई और डबलू को उसी दिनांक को गिरफ्तार कर लिया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

कुमारी सैलजा का केंद्र सरकार पर तीखा हमला- बोलीं- पूरे देश को बांटने का प्रयास लोग अपने मत से BJP को देंगे जवाब…

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर दौरे पर …