नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मॉल में चला रहा था SEX TRADE, स्पा सेंटर की आड़ में हुआ गंदा काम, ग्राहकों को ऐसे दी जा रही थी सुविधा – सरगुजा समय
Breaking News

मॉल में चला रहा था SEX TRADE, स्पा सेंटर की आड़ में हुआ गंदा काम, ग्राहकों को ऐसे दी जा रही थी सुविधा

देश – प्रदेश में आये दिन अपराध हो रहे है। लोग अपने आप में पैसे कमाने की आड़ में किसी भी हद तक गिर जा रहे है। लोगो में आपस में द्वेष हिंसा की भी भावना जाग उठी है। इसके साथ ही लोग प्यार महोबत में भी इतने डूब जा रहे है की वे किसी भी हद तक जा रहे है। ऐसे ही एक घटना राष्ट्रिय राजधानी DELHI  से सामने है।
दिल्ली के शाहदरा जिले के कड़कड़डूमा karkardooma स्थित क्रॉस रीवर मॉल cross river mall  के एक स्पा सेंटर spa center  में जिस्मफरोशी का धंधा sex trade चल रहा था। खबर मिली तो एक नकली ग्राहक को वहां भेजा गया। जिस्मफरोशी की पुष्टि होने के बाद स्पा सेंटर spa center पर छापा मारकर एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान नंद नगरी निवासी अरुण (28) और 22 वर्षीय युवती के रूप में हुई है।

स्पा सेंटर spa center के रिसेप्शन पर आरोपियों ने नकली ग्राहक से मसाज के नाम पर रकम वसूली। इसके बाद अंदर मौजूद युवती ने उससे जिस्मफरोशी के लिए अलग से रुपयों की डिमांड की। फिलहाल मामले में पुलिस को स्पा सेंटर चलाने वाली एक महिला व पंकज बब्बर नामक एक शख्स की तलाश है। पंकज के नाम पर स्पा का लाइसेंस license  है। आनंद विहार anand vihar  थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि सोमवार को जिले के स्पेशल स्टाफ और लोकल पुलिस police  को खबर मिली थी कि क्रॉस रीवर मॉल cross river mall  के वैली स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना और स्पेशल स्टाफ की एक संयुक्त टीम बनाई गई। पुष्टि करने के लिए एक युवक को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया।

स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर अरुण नामक एक युवक ग्राहक को मिला। उसने मसाज के नाम पर नकली ग्राहक से 500 रुपये लेकर एक केबिन के अंदर भेज दिया। वहां 22 वर्षीय युवती मौजूद थी। उसने युवक से अनैतिक कार्य के लिए 500 रुपयों की और डिमांड की। युवक ने उसे भी रुपये दे दिए। इसके बाद पुलिस टीम को इशारा कर दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Corona breaking : यह दो मशहूर एक्ट्रेस हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Mahhi Vij Covid Positive: साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना …