
रायपुर ।छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के फूड पार्क का काम तेजी से होने के दावे को झूठ का दस्तावेज करार दिया है। अजय चंद्राकर के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है। ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह हो या अजय चंद्राकर नागपुर के पता के अलावा उन्हें कुछ भी पता नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 200 फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की सोच के साथ कांग्रेस सरकार ने सभी जिलों में प्रोसेसिंग प्लांट के लिए स्थान का चयन और बजट की व्यवस्था कर दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, काजू, कोदो, कुटकी, रागी प्रोसेसिंग यूनिट चल रही है। छत्तीसगढ़ के महुआ से बने शीतल पेय, अचार, चटनी, इमली की कैंडी, बस्तर की काफी की महक व टेस्ट अब दिल्ली में भी मिलने लगी है। 61 वनोपज की समर्थन मूल्य खरीदी हो रही है और वैल्यू एडिशन का कार्य चल रहा है। भाजपा नेता टि्वटर और इंटरनेट मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएंगे, तब तो उन्हें पता चलेगा कि 15 साल के रमन शासनकाल के कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार से पीड़ित किसान, युवा, महिलाएं अब भूपेश सरकार के कार्यों से खुश और आर्थिक रूप से मजबूत हो चुके हैं।