
महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने कथित अवैध फोन टैपिंग (Phone Tapping) मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (IPS Rashmi Shukla) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन टैपिंग केस में पुलिस ने पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ इंडियन टेलीग्राफ एक्ट (Indian Telegraph Act) की धारा 26 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ यहां के बूंद गार्डन थाने में कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर तैनात शुक्ला उस वक्त पुणे की पुलिस आयुक्त थीं.