नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर होगी भर्ती, बिना एग्जाम नौकरी पाने का सुनहरा मौका – सरगुजा समय
Breaking News

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर होगी भर्ती, बिना एग्जाम नौकरी पाने का सुनहरा मौका

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक अच्छा मौका है. इसके (KVS Recruitment 2022) केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक अच्छा मौका है. इसके (KVS Recruitment 2022)लिए Kendriya Vidyalaya, RK Puram दिल्ली में PGT, TGT, PRT, कंप्यूटर प्रशिक्षक, DEO, स्पोर्ट्स टीचरsports teacher), एकेडमिक काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर, म्यूजिक टीचर, डांस टीचर, योग शिक्षक और नर्स के पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए कल से इंटरव्यू(interview) शुरू हो रहा है।

https://rkpuramsec2.kvs.ac.in/sites/default/files के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन (KVS Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं।

समय सारणी ( time) 

PGT, TGT, DEO और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए – 24 फरवरी 2022 सुबह 8 बजे से 11 बजे तकPRT के लिए – 25 फरवरी 2022 सुबह 8 बजे से 11 बजे तकअन्य के लिए – 26 फरवरी 2022 सुबह 8 बजे से 11 बजे तक।

इन पदों पर होगी भर्ती( post) 

PGT, TGT, PRT, कंप्यूटर प्रशिक्षक, DEO, स्पोर्ट्स टीचर, एकेडमिक काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर, म्यूजिक( music) टीचर, डांस टीचर, योग शिक्षक और नर्स।

योग्यता ( qualification) 

प्राइमरी टीचर – उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ न्यूनतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही DIET/JBT/B.Ed. होना चाहिए।PGT – संबंधित विषय में NCERT के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन का दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ( university)से संबंधित विषयों में कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया ( selection process) 

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू(walk- in- interview)के आधार पर किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

CG BIG NEWS : 2 वर्ष पुराने पंजीयन वाले ही बेरोजगारी भत्ते के लिये होंगे पात्र, पढ़िए पूरी खबर

🔊 इस खबर को सुनें sarguja राजनांदगांव : CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार 1 अप्रैल से पात्र …