नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 100 डॉलर के पार – सरगुजा समय
Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 100 डॉलर के पार

नई दिल्ली । रूस का यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के ऐलान से अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चा तेल (crude oil) 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 111वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये और 101.40 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का भाव भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कार्रवाई का असर कच्चे तेल की कीमत पर दिखने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव उछलकर 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 95.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 100.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

देश का सबसे बड़ा डाटा लीक ! इस बार एक-दो लाख नहीं, बल्कि 16.8 करोड़ लोग हुए शिकार

🔊 इस खबर को सुनें sarguja एक बड़े डेटा लीक (डेटा ब्रीच) का खुलासा हुआ …