
यूक्रेन के राइटर्स का बड़ा दावा की यूक्रेन ने रूस के फाइटर को मार गिराया । भारत के 20,000 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं । भारत का विमान जो लोगों को भारत वापस लाने जा रहा था वो बीच रास्ते से ही लौट आया ।
मेडिकल कॉलेज के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं । एयरपोर्ट को टारगेट किया गया है । पूर्वी और पश्चिमी यूक्रेन के कई एयरपोर्ट पर रूस ने किया धावा । मिसाइल दागे ।
यूक्रेन के दावे रूस का एक हेलीकॉप्टर और पांच फाइटर विमान मार गिराए गए वहीं रूस का दावा यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह किया ।