
रायपुर। तेज रफ्तार कार ने छत्तीसगढ़ी कलाकार को ठोकर मार दी। इस हादसे(accident) में हाथ और पैर में चोट आई है।हादसे में घायल छत्तीसगढ़ी कलाकार ने पुलिस को बताया कि वे रायपुरा से ईरा फिल्मस शंकर नगर जा रहा था, केनाल रोड आनंद नगर (annand nagar)चौक के पहले पहुंचा था। तभी एक अज्ञात ब्रेजा कार का चालक तेज गति एंव लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्टीवा (activa)को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे हाथ एवं पैर और कमर मे चोट आई है। छत्तीसगढ़ी(chattisgarh) कलाकार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
2064 लोगों की मौत ( death)
पुलिस हेडक्वार्टर ने सड़क हादसों का डेटा जारी किया है। जिसके तहत राज्य में बीते एक साल में कुल 45,76 सड़क हादसे हुए। इस दौरान 2064 लोगों की मौत हो गई। ये हाल तब है जब कोरोना के कारण प्रदेश में लॉकडाउन भी लगाया गया है। अगर हालात सामान्य होते तो ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है।
सबसे ज्यादा मौतें रायपुर ज़िले में( raipur)
सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई।