
लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के सौतेले बेटे समेत 3 लोगों को पुलिस ने शराब रखने के मामले में हिरासत में लिया. हालांकि उच्च अधिकारियों से आदेश मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, मूसा मानेका और उसके 3 दोस्तों की कार से शराब बरामद की गई थी. लाहौर पुलिस (Lahore Police) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.
दरअसल मूसा मानेका, इमरान खान की पत्नी बुशरा बी का बेटा है, जो कि उनकी पहली शादी से है. मूसा अपने दो दोस्तों के साथ ट्रैवल कर रहा था. इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास पुलिस ने उन्हें कार में शराब रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया.