नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रेमनगर के ठेकेदार ने बहु को लाने हेलीकॉप्टर भेजा, गाँव मे ख़ुशी का माहौल – सरगुजा समय
Breaking News

प्रेमनगर के ठेकेदार ने बहु को लाने हेलीकॉप्टर भेजा, गाँव मे ख़ुशी का माहौल

वैर विधानसभा की गांगरोली पंचायत के प्रेमनगर गांव के एक किसान दिनेश चंद सैनी की बेटी खुशबू की शादी सवाई माधोपुर के नादौती तहसील के कैमरी के रहने वाले विजेंद्र सैनी से हुई. दूल्हा अपनी दुलहन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आया. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वो सीधा दुल्हन के घर पहुंचा. जहां शादी की रस्में पूरी की गईं, फिर दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठा कर ससुराल ले गया.

जानकारी के मुताबिक करौली के कैमरी गांव के रहने वाले दूल्हे के पिता राधेश्याम सैनी पेशे से ठेकेदार हैं. उन्होंने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने के पीछे का कारण बताया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वो अपने परिवार के बच्चे के साथ हेलीकॉप्टर से खेल रहे थे. तभी गांव का एक व्यक्ति वहां आकर उनसे तंज कसते हुए कहता है कि राधेश्याम हेलीकॉप्टर से खेलते ही रहोगे या अपने बेटे की बहू को लाने के लिए भी हेलीकॉप्टर भेजोगे.

राधेश्याम ने आगे बताया कि हमारे गांव की सड़क बहुत खराब है. ऐसे में जब से हमारे बेटे की शादी तय हुई है. तब से कोई ना कोई हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने संबंधित ताना मारता रहता था. इसलिए परिवार ने सोचा कि कितना भी पैसा खर्च हो लेकिन दुल्हन को तो हेलीकॉप्टर से ही लेकर आएंगे. बता दें कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने के लिए परिवार ने 7 लाख दस हजार रुपये खर्च किए हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

महिला ने मासूम बच्चियों पर फेंका खौलता पानी, चेहरे समेत शरीर के कई अंग झुलसे

🔊 इस खबर को सुनें sarguja राजस्थान। जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने …