
रायपुर raipur से सटे अभनपुर abhnpur इलाके में भीषण हादसा। अभनपुर धमतरी dhamtari NH30 में जीप और ब्रेजा कार car में टक्कर। हादसे में 1 की दर्दनाक मौत। और 6 लोग घायल। अभनपुर से लगे सातपारा के पास ब्रेजा कार न,cg10 bf5566और ओपन जीप नो,cg 08 zd0548 में टक्कर हो गयी।
दुर्घटना होने की जानकारी अभनपुर पुलिस को मिली। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अभनपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिया भेजा। हादसे में एक पुरुष 35 वर्षीय शिव शंकर उर्फ तुलसी लोधिपारा निवासी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनो गाड़िया एक ही दिशा से आ रही थी, जिसमे ब्रेजा में 5 लोग और जीप में 6 लोग सवार थे।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।