नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने जारी किया एक जबरदस्त फीचर – सरगुजा समय
Breaking News

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने जारी किया एक जबरदस्त फीचर

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग(famous messaging ) ऐप्स में से एक, वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स(users ) के लिए नए अपडेट्स(update ) जारी करता रहता है।  इसी कड़ी में आपको हम बात करेंगे वॉट्सएप(whatsapp ) के नए फीचर की जिसमें आपको इमोजी शेयर करने का एक अलग तरीका मिल जाएगा। आपको इस अपडेट(update ) में तो चलिए आइए इस नए अपडेट(update ) और इस अनोखे फीचर(feature ) के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक(reports ) अगर आप अब मैसेज करते समय कोई इमोजी ढूंढना चाहते हैं, तो आपको इमोजी सेक्शन(section ) में जाकर उसे ढूंढना नहीं पड़ेगा। अब आप अपनी पसंद के इमोजी को अपने मैसेज टायपिंग बॉक्स में ही कीवर्डस डालकर, सामने आए उसके शॉर्टकट्स(shortscut ) पर क्लिक कर सकते हैं.

इन्हे मिलेगा फीचर का लाभ (benefit of the feature)

आपको बता दें कि वॉट्सएप(whatsapp ) ने इमोजी शॉर्टकट्स वाले इस फीचर को वॉट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन यानी वॉट्सएप वेब के लिए कुछ समय पहले ही जारी कर दिया था।  साथ ही, इस नए अपडेट को वॉट्सएप के सभी बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट(roleout ) किया जा चुका है।  इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस वॉट्सएप बीटा होना चाहिए और आपका वॉट्सएप(whatsapp ) बीटा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड होना चाहिए.

शॉर्टकट्स दिए जाएंगे(shortscut )

इमोजी का इस्तेमाल करने के लिए आपको नए इमोजी शॉर्टकट्स(shortscut ) दिए जाएंगे. अगर आप इमोजी यूज करते हैं और किसी से बात करते समय एक ऐसे इमोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपके हाल ही में यूज किये गए इमोजी में नहीं है, तो आपको आम तौर पर इमोजी सेक्शन में जाकर इमोजी के कीवर्ड्स(keywords ) टाइप करने होते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Crime News : हिंसा, पत्थरबाजी, गाड़ियों को लगाई आग, छत्रपति संभाजीनगर में भिड़े दो पक्ष,तनाव पर तैनात फोर्स

🔊 इस खबर को सुनें sarguja महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम छत्रपति संभाजीनगर बनने …