नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Ind vs WI 2nd T20 : टीम इंडिया को लगा पहला झटका, ईशान किशन को शेल्डन कोटरेल ने पवेलियन भेजा – सरगुजा समय
Breaking News

Ind vs WI 2nd T20 : टीम इंडिया को लगा पहला झटका, ईशान किशन को शेल्डन कोटरेल ने पवेलियन भेजा

डेस्क। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी, दूसरे ही ओवर में लगा झटका

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडियो को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। शेल्डन कोटरेल ने ईशान किशन को दो रन पर पवेलियन भेज दिया।

सीरीज कब्जाने पर टीम इंडिया की नजर

बता दें कि पहला टी- 20 मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज को 3-0 से कब्जा करने में सफल रही थी। अब उसकी निगाहें टी- 20 सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली विंडीज की टीम को दौरे पर अभी भी जीत की तलाश है। टीम अभी तक जूझती दिखी है।

वेस्टइंडीज टीम में एक बदलाव, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो पहले टी-20 से पहले जेसन होल्डर को चोट लगी थी और एहतियात के तौर पर उन्हें खेल से आराम दिया गया था। वह दूसरे मैच में वापसी कर रहे हैं। फैबियन एलन की जगह उन्हें टीम में मौका मिला है। बता दें कि विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा चहल।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन काटरेल।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

गरीबों के चावल की गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गरीबों …