
नई दिल्ली। 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। गुजरात की एक विशेष अदालत ने आज मामले में 38 दोषियों को मौत की सजा को सुनाई है जबकि मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायाधीश ए आर पटेल ने मामले पर सजा सुनाई की। जिसके बाद आज यानी 18 फरवरी को फैसला सुनाया गया। बता दें कि अदालत ने पिछले हफ्ते 49 आरोपियों को अपराध का दोषी करार दिया था, जबकि 28 अन्य को बरी कर दिया गया था।