नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट…ट्रांसफार्मर का आयल बहाया – सरगुजा समय
Breaking News

सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट…ट्रांसफार्मर का आयल बहाया

बिश्रामपुर। बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच आठ से दस की तादाद में केशवनगर स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय भंडारे में घुसे चोरों ने सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए बंधक बनाकर स्टोर यार्ड में रखें पावर ट्रांसफार्मर का 1860 लीटर ट्रांसफार्मर आयल जमीन में बहाकर कापर स्टड्स व नटबोल्ट की चोरी कर ली। जिससे कंपनी को करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति बताई जा रही है।उक्ताशय की रिपार्ट कंपनी की सहायक अभियंता कुमारी हिमाचल सिंह ने बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार की रात को ग्राम केशवनगर स्थित छत्तीसगढ; स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय भंडार गृह में सुरक्षा प्रहरी तपेश्वर राम राजवाड;े समेत प्रमोद यादव एवं तीर्थ राम राजवाड़े की रात्रि ड्यूटी थी। रात करीब 11 बजे बाउंड्री वाल में लगे रेलिंग को काटकर स्टोर यार्ड में घुसे हथियारबंद चोरों ने ड्यूटी में तैनात सुरक्षा प्रहरियों को डरा धमका कर बंधक बना लिया था। उसके बाद चोर गिरोह के सदस्य स्टोर यार्ड में रखें 3150 केवीए पावर ट्रांसफार्मर का 1860 लीटर ट्रांसफार्मर आयल जमीन में बहा दिया। उसके बाद चोर ट्रांसफार्मर का पांच नग कापर स्टड्स व नटबोल्ट चोरी कर ले गए। जिसकी लागत 20500 रुपए बताई गई। चोरों ने पावर ट्रांसफार्मर में आग भी लगा दी थी। जिसे काफी मश-त से नियंत्रित किया गया। चोरों की इस वारदात से कंपनी को अनुमानित डेढ़ लाख रुपए क्षति का अनुमान है। सहायक अभियंता कुमारी हिमाचल सिंह की रिपोर्ट पर विश्राम को पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्घ धारा 380, 427, 435, 457, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

पुलिस लाइन मे आयोजित हुआ अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह

🔊 इस खबर को सुनें sarguja • 13 मार्च से लेकर 19 मार्च तक चलने …