नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बिना गारंटी यहां से म‍िलेगा 5 लाख का लोन, जानें कैसे करना है ड‍िज‍िटली अप्लाई – सरगुजा समय
Breaking News

बिना गारंटी यहां से म‍िलेगा 5 लाख का लोन, जानें कैसे करना है ड‍िज‍िटली अप्लाई

नई द‍िल्‍ली : बैंक से लोन लेना आजकल पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. लेकिन इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आपका स‍िब‍िल स्‍कोर अच्‍छा हो. आजकल ड‍िज‍िटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म की तरफ से अलग-अलग लोन के ल‍िए भी तरह-तरह की सुव‍िधाएं दी जा रही हैं. गूगल पे (Google Pay) के बाद पेटीएम (Paytm) छोटे कारोबार‍ियों के ल‍िए लोन की शानदार सुव‍िधा लेकर आया है.

5 लाख तक के लोन का शानदार ऑफर

पेटीएम की तरफ से छोटे व्यापारियों के ल‍िए 5 लाख रुपये तक के लोन का शानदार ऑफर पेश किया गया है. यद‍ि आप यह लोन लेना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको क‍िसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी. इसके अलावा आप इसे डेली बेस‍िस पर ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं.

बैंक और एनबीएफसी से की पार्टनरश‍िप

पेटीएम ने ग्राहकों को यह सुव‍िधा देने के ल‍िए कमर्शियल बैंक और एनबीएफसी के साथ पार्टनरशिप की है. यदि आप लोन लेने के इच्‍छुक हैं तो आपको पेटीएम फॉर बिजनेस एप में ‘मर्चेंट लेंडिंग प्रोग्राम’ (Merchant Lending Program) में जाना होगा. पेटीएम मर्चेंट की रोजाना की ट्रांजेक्शन्स के बेस पर क्रेडिट वर्दीनेस (Credit worthiness) की जांच कर लेगा.

किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं

यह लोन एप्‍लीकेशन पूरी तरह से डिजिटल होगी. इसमें किसी भी तरह का दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी. लोन की री-पेमेंट डेली बेस‍िस पर पेटीएम के साथ मर्चेंट के दैनिक निपटान (Daily Settlement) से ली जाएगी. यद‍ि कोई लोन को समय से पहले बंद करना चाहता है तो इस पर कोई अत‍िर‍िक्‍त शुल्‍क नहीं लगेगा.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

देश का सबसे बड़ा डाटा लीक ! इस बार एक-दो लाख नहीं, बल्कि 16.8 करोड़ लोग हुए शिकार

🔊 इस खबर को सुनें sarguja एक बड़े डेटा लीक (डेटा ब्रीच) का खुलासा हुआ …