
रायपुर। राज्य अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों के साथ आज रायगढ़ के वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल चीफ जस्टिस से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। दूसरी तरफ बीसीआइ ने डीजीपी को लिखे पत्र में विवाद के मूल में भ्रष्टाचार को कारण बताया है। राजस्व प्रकरणों के निपटारे में राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी और भ्रष्ट आचरण की जांच की मांग भी की है। बीसीआइ ने पत्र की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजा है। मारपीट की घटना से नाराज रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ ने एंटी करप्शन ब्यूरो को पत्र लिखकर विवादित तहसीलदार की संपत्ति की जांच की मांग की है। शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया है कि शिकायत के बाद भी वे गृह जिला में ही जमे हुए हैं। जिला अधिवक्ता संघ के कड़े रुख से मामला गरमाने लगा है।