
रायपुर/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत कल 12 फरवरी को सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे। भगत सुबह 11.30 बजे निवास कार्यालय सरगुजा कुटीर, रायपुर से खुंटाघाट (रतनपुर) जिला बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 3.05 बजे खुंटाघाट पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भगत इसके बाद अम्बिकापुर ( सरगुजा) जाएंगे।