
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के जारी ऑडियो विजुअल बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार किया है। मरकाम ने कहा है कि 15 साल तक आदिवासियों के उत्पीड़न, शोषण का काला अध्याय लिखने वाली भाजपा अब अमर शहीद आदिवासी जननायक गुंडाधूर की प्रतिमा स्थापित किए जाने के अवसर पर भी राजनीतिक धूर्तता दिखाने से बाज नहीं आई। कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों, दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित, पिछड़े तबके, गरीब, मजदूर, किसान के साथ रही है। और कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार समाज के इस बहुत अहम वर्ग के उत्थान के कार्य कर रही है।
भाजपा के राज में इन वर्गों का सिर्फ शोषण हुआ है। निर्दोष आदिवासियों को उत्पीड़न के अलावा भाजपा ने और कुछ नहीं दिया। इसीलिए छत्तीसगढ़िया समाज के हर वर्ग ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ कर फेंक दिया। आदिवासी समाज ने बस्तर से इनका बोरिया बिस्तर समेट दिया। लगभग यही स्थिति राज्य भर में हुई। पंद्रह साल अन्याय, अत्याचार, लूट खसोट, घपले-घोटाले करने वाले कमीशनबाजों की मंडली पंद्रह पर निपट गई। तब भी आदिवासी विरोध की लत नहीं छूट रही।