नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , CG Weather News: प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड, अगले दो दिन में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा – सरगुजा समय
Breaking News

CG Weather News: प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड, अगले दो दिन में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

रायपुर।मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उठी चक्रवाती हवाओं से छत्तीसगढ़ का मौसम बदला है। बीती रात प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है। बरसात के बाद सुबह घना कोहरा बना। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे गिरेगा।

आपको बता दे कि बुधवार रात 10 बजे के बाद अधिकांश क्षेत्रों में बरसात शुरू हो गई। पेण्ड्रा रोड, बिलासपुर, कोरिया और अम्बिकापुर में 20 मिनट से आधे घंटे तक बारिश हुई। आधी रात के बाद रायपुर में भी बरसात हुई।

प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, हवा की दिशा बदल रही है। इसकी वजह से गुरुवार को मौसम मुख्यत: सूखा रहने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना बन रही है। 12 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की संभावना बन रही है।

जगदलपुर में नहीं हुई बारिश

मौसम विभाग ने सुबह 8 बजे तक की वर्षा रिकॉर्ड की है। इसके मुताबिक सबसे अधिक 12.4 मिलीमीटर वर्षा पेण्ड्रा रोड में हुई है। राजनांदगांव में 8.2, रायपुर में 8, बिलासपुर 5.3, दुर्ग में 4.6 और अम्बिकापुर में 2.4 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है। जगदलपुर में वर्षा नहीं हुई है।

तस्वीरों में घने कोहरे की चादर

सेटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि रायपुर सहित कुछ क्षेत्रों में अब भी हल्के बादल छाए हुए हैं। अधिकांश हिस्सों का मौसम बरसात के तुरंत बाद साफ हो चुका था, और सुबह घने कोहरे की चादर दिखी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

CG CRIME NEWS : दिनदहाड़े सनकी आशिक ने दो सगी बहनो को मारा ताबड़तोड़ चाकू, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालत नाजुक

🔊 इस खबर को सुनें sarguja दुर्ग। CG CRIME NEWS : जिले में एक सनकी …