
रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दिन काले झंडे और पुलिस-भाजपा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर आज राजीव भवन में सरकार के मंत्री रुद्र गुरु समेत कांग्रेस SCST मोर्चा ने प्रेस कान्फ्रेस कर भाजपा पर हमला बोला।इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि ‘मेरे बंगले में समाज के लोग समस्या को लेकर आए थे। जब वो जाने लगे, तब केन्द्रीय मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, उस समय कुछ लड़के 2 लड़कों को मारने आए।
उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से कैसे की जा सकता है | यह कृत कार्य सिर्फ bjp के लोग ही कर सकते हैं. अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ bjp के लोग गलत कर रहे है आने वाले चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। क्या काले रंग का कपड़ा पहनना गुनाह है? ये बहुत दुखद घटना है।
मंत्री रुद्रगुरु ने कहा कि जब ये घटना घटी, तब पुलिस ने कार्यवाही की पर जिस तरह गाली-गलौच किया गया। उससे हम आहत हैं और एससी/एसटी धारा के तहत कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के नेम प्लेट को तोड़ने का प्रयास किया गया।
इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने राज्य की राजनीतिक परंपरा का उल्लंघन किया है । भाजपा वालों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए।
फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का विरोध नहीं किया। उन्होने कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की वो शर्मनाक है। सुशील आनंद ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. मुझे बहुत शर्म आ रहा है कि एक मंत्री कैसे ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकता है. पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की वो शर्मनाक है.
आदिवासी समाज के अध्यक्ष जनक ध्रुव ने भी गाली-गलौज और मारपीट करने की निंदा करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी युवा भाइयों के साथ गाली-गलौज और मारपीट हुई. मारपीट करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि धरने के दौरान मंत्री के नेमप्लेट को तोड़ने की भी कोशिश की थी. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह अगर हम भी विरोध करने सड़क पर उतर जाए तो वो झेल नहीं पाएंगे.