
मैनपुर। किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीतानदी राजा पडा़व क्षेत्र जिला गरियाबंद धमतरी जिले के 25 ग्राम पंचायतो के लगभग 300ग्राम सभा सदस्यों का विशेष ग्राम सभा बैठक ग्राम गोना में आयोजित किया गया। जहां सैकड़ों ग्राम सभा सदस्यों की उपस्थिति में ग्राम सभा में आए विषयों पर चर्चा एवं निर्णय के लिए मुखिया के तौर पर सर्वसम्मति से अर्जुन सिंह नायक को अध्यक्ष पद पर मनोनीत करते हुए सभा का पारंपरिक व्यवस्थाओं के आधार पर चर्चा प्रारंभ किया गया।

साथ ही ग्राम सभा संचालन एवं व्यवस्थाओं पर सुझाव मार्गदर्शन के लिए ग्राम सभा के विशेष आग्रह पर कृषि सभापति जिला पंचायत गरियाबंद श्रीमती लोकेश्वरी नेताम क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा अभनपुर के संयोजक हेमंत टंडन प्रेरक स्वयंसेवी सेवी संस्था से रोहिदास यादव आदिवासी भारत महासभा के सदस्य पदम नेताम परमेश्वर मरकाम को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। सर्वप्रथम माटी महतारी का पूजा अर्चना करते हुए सम्मानीय अतिथियों का पीला चावल का टीका लगाते हुए ग्राम सभा संचालन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।
ग्राम सभा का प्रमुख विषय
प्रत्येक गांव में ग्राम सभा के गठन करने की प्रक्रिया एवं भारतीय वन कानून 1972 को संशोधन कर ग्राम पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम 1996 सहित भू अर्जन पुनर्वासन और पुर्न व्यवस्थापन में उचित प्रति कर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 का उचित कार्यवाही के संबंध में विशेष चर्चा किया जाना शामिल था।
जिस पर सर्वप्रथम ग्राम सभा अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि पेशा कानून हमारे गांव में हमारे अधिकार को मजबूत करता है लेकिन यह क्षेत्र पांचवी अनुसूची क्षेत्र होने के बावजूद भी जल जंगल जमीन की खुलेआम लूट हो रही है जिसके खिलाफ में संगठित होकर लड़ने की आवश्यकता है। तेजराम विद्रोही ने कहा कि जमीन कोई वस्तु नहीं है बल्कि जीने का साधन है लेकिन शासक वर्ग के द्वारा जल जंगल जमीन को बड़े औद्योगिक घरानों को सौंपकर जल जंगल जमीन को लूटने और पर्यावरण का विनाश करने की खुली छूट दी गई है।आज आवश्यक है हम अपने अधिकारों के प्रति शिक्षित हो संगठित हो और संघर्ष करें। आदिवासी नेता एवं क्षेत्र के बुजुर्ग मुखिया दलसू राम मरकाम ने अपने संबोधन में कहा कि 75 वें साल बीतने के बाद भी क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। शासन प्रशासन को शोषित पीड़ित वंचित समुदाय का कोई फिक्र नहीं है जैसे भी हो चुनाव के समय उपयोग होता रहे ऐसी मंशा है। हमने आज तक 15 से 20 मंत्री बनाए लेकिन सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय ही हाथ जोड़ने के लिए आते हैं।उसके बाद कहां रहते हैं पता ही नहीं चलता हम लोगो को बुनियादी सुविधाओं से वंचित जिन लोगो ने किया है आने वाला भविष्य में हम पूरे उदंती सीतानदी। राजापडा़व क्षेत्र के हजारों ग्राम सभा सदस्यों के द्वारा चुनाव बहिष्कार का खुला ऐलान किया जाता है जिस पर सैकड़ों ग्राम सभा सदस्यों के द्वारा ताली बजा कर समर्थन किया गया।
प्रेरक स्वयंसेवी संस्था से रोहिदास यादव ने भी सामुदायिक वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत व्यक्तिगत वन अधिकार सामुदायिक वन अधिकार के साथ ही सामुदायिक वन संसाधन पर ग्राम सभा की अधिकार कैसे होगी उसके प्रक्रिया क्या है इस पर विस्तारित रूप से समझाया गया। वरिष्ठ समाजसेवी टीकम नागवंशी ने ग्राम सभा गठन की प्रक्रिया एवं उनके सरलीकरण पर अपनी बात रखी। उपस्थित सभी ग्राम सभा सदस्यों के द्वारा विस्तारित रूप से चर्चा करते हुए अंतिम रुप से ग्राम सभा अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक द्रारा प्रस्ताव पारित किया गया जो इस प्रकार से हैं।
उदंती सीतानदी राजापडाव क्षेत्र के समस्त गांव में अपने व्यवस्था एवं परंपरा के आधार पर समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम सभा का गठन किया जाना है।जिसमें 9 सदस्य होंगे जहां पर अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है। मुख्य रुप से 3 महिला सदस्य को रखना अनिवार्य होगी। गांव वार ग्राम सभा सदस्यों का चुनाव होगा उसी में से दो दो सदस्य जो पढ़े-लिखे अनुभवी हो उसका चिन्हांकन किया जाना है। जिसे 25 पंचायत के ग्राम सभा का विस्तार किया जाएगा उसी सदस्यों को उसमें शामिल करते हुए 25 ग्राम पंचायतों का ग्राम सभा गठन किया जाना है।
15 मार्च के आसपास तक गांव वार ग्राम सभा गठन प्रक्रिया पूर्ण करके जवाबदेही मुखियाओं के पास सूची भेजा जाना अनिवार्य होगी 30 मार्च के आसपास 25 गांव के न्याय व्यवस्था संभालने वाले ग्राम सभा का चुनाव होगी जहां पर गांववार समस्याएं आएंगे जिनका निराकरण किया जाना है जहां जिला के अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा सुदूर जंगल इलाकों में जान जोखिम में डालते हुए कम तनख्वाह मे भी बराबर सेवा देने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सफाई कर्मचारी रसोईया मितानीन गुरुजी आदि के समस्याओं को भी किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीतानदी राजा पड़ाव क्षेत्र उनके तकलीफ को अपना समझते हुए कदम से कदम मिलाकर के उनके साथ चलने का संकल्प लेने का भी अध्यक्ष ने सर्व मंच में अपनी बात कही । ग्राम सभा गठन प्रक्रिया का शुभारंभ 10 फरवरी भूमकाल दिवस के दिन शुरुआत की जावेगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक दीना चंद मरकाम श्री राम मरकाम विक्रम सिंह नेताम उमेश मरकाम नकुल नागेश शेखर राम मरकाम दिलीप कुमार हरचंद् नेताम हरिहर यादव गोवर्धन खेमलाल बाकुरे प्रदूषण चरण सुंदरलाल हेमलाल देवीचरण सोनसाय सहित क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रसोईया मितानीन सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्राम सभा बैठक में शामिल हुए। ग्राम सभा बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पूरन मेश्राम के द्वारा किया गया।