
रायपुर। भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) के निधन पर भारत सरकार द्वारा दो दिवस (दिनांक 06 फरवरी 2022 से दिनांक 07 फरवरी 2022 तक) का राजकीय शोक घोषित किया गया है । राजकीय शोक (state mourning) की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों और जंहा पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वंहा पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। राष्ट्रीय शोक के कारण राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान (Science College Grounds of Raipur) में आज शाम किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।